प्रधानमंत्री ने पासवान के ट्वीट पर कहा, कोरोना महामारी को देंगे मात

Prime Minister said on Paswans tweet, Corona will beat epidemic
प्रधानमंत्री ने पासवान के ट्वीट पर कहा, कोरोना महामारी को देंगे मात
प्रधानमंत्री ने पासवान के ट्वीट पर कहा, कोरोना महामारी को देंगे मात

नई दिल्ली, 19 अप्रैल, (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ जंग जीतने का जज्बा दिखाते हुए शनिवार को कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी को मात देने का संकल्प दोहराया।

मोदी ने कहा, कृपया उचित सावधानी बरतें। हम सब साथ मिलकर अवश्य ही कोविड-19 महामारी को मात देंगे।

इससे पहले केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक विरतण मंत्री राम विलास पासवान ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि भारतीय खाद्य निगम यानी एफसीआई निरंतर देशभर में खाद्यान्न भेज रहा है ताकि इसकी उपलब्धता बनी रही। उन्होंने बताया कि मुफ्त अनाज वितरण के तहत राज्यों ने अब तक 29.90 लाख टन खाद्यान्न का उठाव किया है।

पासवान ने एक ट्वीट में कहा, देशभर में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 17 अपैले का एफसीआई ने 71 रेल रैक के जरिए 1.99 लाख टन खाद्यान्न लोड किया और 64 रैक से 1.80 लाख टन अनलोड किया। राज्यों ने मुफ्त अनाज वितरण के लिए अब तक 29.90 लाख टन खाद्यान्न का उठाव किया है।

बता दें कि कोरोनावायरस के प्रकोप की रोकथाम के लिए जारी देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा के बाद केंद्र सरकार ने कोरोना के खिलाफ जंग से मिल रही आर्थिक चुनौतियों का सामना करने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के रूप में 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का एलान किया। इस पैकेज के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से देश में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सभी लाभार्थियों को अप्रैल से आरंभ कर अगले तीन महीने तक पांच किलो गेहूं या चावल हर महीने देने का प्रावधान किया गया है।

-- आईएएनएस

Created On :   19 April 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story