प्रधानमंत्री ने कोरोना सेनानियों को सलाम किया, सशस्त्र बलों के भाव को सराहा
नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश भर में फ्लाईपास्ट के माध्यम से सम्मानित किए गए अग्रिम पंक्ति के कोरोनोवायरस योद्धाओं के प्रयासों को सलाम किया और सशस्त्र बलों के इस भावना की सराहना की।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, उनको सलाम करता हूं जो सबसे आगे हैं और बहादुरी से कोविड-19 का मुकाबला कर रहे हैं। ट्वीट में वीडियो भी है, जिसमें सशस्त्र बलों के बैंड और हेलीकॉप्टरों से अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मियों पर गुलाब की पंखुड़ियों की बौछार को दिखाया गया है।
आज भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने देश भर में फ्लाईपास्ट और उसके जेट विमानों, परिवहन विमानों से अस्पतालों और राष्ट्रीय महत्व के स्थानों पर कोरोना योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए आसमान से पुष्प वर्षा की।
यह सशस्त्र बलों द्वारा डॉक्टरों, पैरा-मेडिक्स, स्वच्छता कर्मचारियों, पुलिस और कोरोनोवायरस से जूझ रहे अन्य फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रव्यापी धन्यवाद का हिस्सा था।
मिग-29, सुखोई-30 और जगुआर सहित भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों और जेट विमानों ने फ्लाईपास्ट का आयोजन किया और सेना के बैंड ने देश भर के अधिकांश जिलों में चिकित्सा भवनों के बाहर देशभक्ति की धुनें बजाईं।
वहीं सशस्त्र बलों के प्रति आभार प्रकट करने के लिए चिकित्सा बिरादरी और अन्य कोरोनावायरस योद्धाओं ने कोविड-19 अस्पतालों और अन्य सरकारी भवनों के बाहर इकट्ठे होकर अपने सीने पर हाथ रखकर धन्यवाद दिया।
Created On :   3 May 2020 6:02 PM IST