प्रधानमंत्री सोमवार को आगरा मेट्रो के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे

Prime Minister will inaugurate the construction work of Agra Metro on Monday
प्रधानमंत्री सोमवार को आगरा मेट्रो के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे
प्रधानमंत्री सोमवार को आगरा मेट्रो के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे
हाईलाइट
  • प्रधानमंत्री सोमवार को आगरा मेट्रो के निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे

नयी दिल्ली, 6 दिसंबर (आईएएनएस) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 7 दिसंबर को आगरा मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे।

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा में 15 बटालियन पीएसी परेड मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, कल, 7 दिसंबर को दोपहर 12 बजे, आगरा मेट्रो परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होगा। यह परियोजना दो कोरिडोर में फैली हुई है और आगरा के लोगों के लिए ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देगी और साथ ही आने वाले पर्यटकों को लाभान्वित करेगी।

आगरा मेट्रो परियोजना में कुल 29.4 किमी की लंबाई वाले दो कॉरिडोर शामिल हैं और यह ताजमहल, आगरा किला, सिकंदरा जैसे प्रमुख पर्यटक स्थलों को रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड को जोड़ेगा। इस परियोजना से शहर की 26 लाख आबादी को लाभ होगा।

आरएचए/एसजीके

Created On :   7 Dec 2020 12:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story