केरल की प्रियंका राधाकृष्णन न्यूजीलैंड में बनी मंत्री

Priyanka Radhakrishnan from Kerala becomes New Zealand minister
केरल की प्रियंका राधाकृष्णन न्यूजीलैंड में बनी मंत्री
केरल की प्रियंका राधाकृष्णन न्यूजीलैंड में बनी मंत्री
हाईलाइट
  • केरल की प्रियंका राधाकृष्णन न्यूजीलैंड में बनी मंत्री

तिरुवनंतपुरम, 2 नवंबर (आईएएनएस)। केरल की प्रियंका राधाकृष्णन ने सोमवार को न्यूजीलैंड में मंत्री के रूप में पद की शपथ ली। वे पहली भारतीय हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के मंत्रिमंडल में जगह पाई है। प्रधानमंत्री जैकिंडा अर्डर्न ने अपना नया मंत्रिमंडल बनाया है जिसमें प्रियंका राधाकृष्णन को शामिल किया है।

41 वर्षीय राधाकृष्णन ने सामुदायिक और स्वैच्छिक क्षेत्र मंत्री के रूप में शपथ ली है। वह चेन्नई में पैदा हुईं और सिंगापुर में पली-बढ़ी। उनके दादा कोच्चि में एक चिकित्सा पेशेवर थे और कम्युनिस्ट भी थे।

वह पढ़ाई करने के लिए न्यूजीलैंड आईं थी और 2004 से लेबर पार्टी के जरिए सक्रिय राजनीति में हैं। वह ऑकलैंड से दो बार सांसद रह चुकी हैं। पिछले ओणम के मौके पर वे अर्डर्न के साथ लाइव आईं और उन्होंने इस त्योहार की शुभकामनाएं दीं, इसके बाद से वे केरल के घर-घर में जानी जाने लगीं थीं।

राधाकृष्णन को मलयालम गीत बेहद पसंद है और उनके पसंदीदा गायक केरल के लोकप्रिय गायक येसुदास हैं।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   2 Nov 2020 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story