दिल्ली में दिन-दहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने वाला शार्प शूटर गिरफ्तार

Property shooter killer sharp shooter arrested
दिल्ली में दिन-दहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने वाला शार्प शूटर गिरफ्तार
दिल्ली में दिन-दहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने वाला शार्प शूटर गिरफ्तार
हाईलाइट
  • प्रॉपर्टी डीलर नरेंद्र गहलौत की हत्या करने वाले दो बदमाशों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को दिन-दहाड़े एक प्रॉपर्टी डीलर नरेंद्र गहलौत (48) की हत्या करने वाले दो बदमाशों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की पुष्टि द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फांसो ने की है।

पुलिस के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की वजह पुरानी रंजिश है। हत्या की वारदात शाम करीब साढ़े चार बजे ओल्ड पालम विहार रोड, निकट द्वारका मोड़ पर हुई थी। वारदात को अंजाम तब दिया गया जब नरेंद्र गहलौत अपने दफ्तर के सामने अपनी कार में बैठे हुए थे। बदमाशों ने नरेंद्र पर छह गोलियां चलाई थी, जिसमें से तीन गोली उन्हें लगी थी। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त एंटो अल्फांसो के मुताबिक, दोनों बदमाशों में एक शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।

 

Created On :   26 Sept 2019 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story