तेलंगाना विस में नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पारित
- तेलंगाना विस में नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने का प्रस्ताव पारित
हैदराबाद, 8 सितम्बर (आईएएनएस)। तेलंगाना विधानसभा ने मंगलवार को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र से पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव को मरणोपरांत देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान-भारत रत्न प्रदान करने की मांग की।
प्रस्ताव को लाने वाले मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने केंद्र से संसद में नरसिम्हा राव की प्रतिमा और चित्र लगाने का आग्रह किया।
प्रस्ताव में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद का नाम बदलकर पी.वी. नरसिम्हा राव सेंट्रल यूनिवर्सिटी करने की भी मांग की गई।
प्रस्ताव में केंद्र से तेलंगाना के बेटे नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने का आग्रह किया गया, जो दक्षिण भारत के पहले प्रधानमंत्री थे। इसने उन्हें नए आर्थिक सुधारों के वास्तुकार, एक बिड़ले राजनयिक, एक बहुभाषी, एक उत्कृष्ट दार्शनिक के रूप में बताया गया, जिन्होंने देश को विकास के पथ पर अग्रसर किया।
केसीआर ने कहा कि नरसिम्हा राव एक सुधारक थे जिन्होंने देश में कई सुधारों की शुरुआत की। उन्हें दुनिया भर में एक महान बुद्धिजीवी के रूप में जाना जाता है।
वीएवी/जेएनएस
Created On :   8 Sept 2020 2:01 PM IST