- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Public will answer Scindia: Kamal Nath
दैनिक भास्कर हिंदी: सिंधिया को जनता जवाब देगी : कमल नाथ

हाईलाइट
- सिंधिया को जनता जवाब देगी : कमल नाथ
छिंदवाड़ा, 27 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की जनता उन्हें जवाब देगी।
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लगभग दो माह बाद और कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कमल नाथ पहली बार अपने पुत्र और क्षेत्रीय सांसद नकुल नाथ के साथ छिंदवाड़ा के प्रवास पर हैं। कमल नाथ ने बुधवार को संवाददाताओं द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके साथियों द्वारा पार्टी छोड़ने के सवाल पर कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जो किया उसका जवाब प्रदेश की जनता देगी, मैं उस पर कुछ नहीं कहना चाहता। हमारे प्रदेश की जनता मूल्यों, सिद्घांतों से कभी समझौता नहीं करती। वह भोली-भाली और सरल स्वभाव की है।
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले कई नेताओं ने कमल नाथ पर आरोप लगाए। उसका जवाब देते हुए कमल नाथ ने कहा, जो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए हैं, उसके पीछे के कारणों की सच्चाई प्रदेश की जनता जानती है, वो खुद जानते हैं , अब वो खुद क्या उस सच्चाई को उजागर करेंगे ? वह तो उसके लिए झूठे आरोप लगाएंगे व बहानेबाजी ही करेंगे।
शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चल रही कवायद पर तंज कसते हुए कमल नाथ ने कहा, एक माह में तो बड़ी मुश्किल से पांच लोगों का मंत्रिमंडल बनाया, पिछले 15 दिन से रोज सुन रहा हूं कि आज बनेगा, कल बनेगा, अब देखो आखिर कब बनता है?
राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस के काल में गेहूं खरीदी में घोटाले का आरोप लगाया था। इसका जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, जांच करा लें जो लोग निरंतर घोटालों में लिप्त रहे हैं, उनको दूसरे भी वैसे ही दिखते हैं।
राज्य में आगामी समय में 24 विधानसभा क्षेत्रों में उप-चुनाव होने वाले हैं। यह चुनाव कांग्रेस के लिए कैसे रहेंगे, इस सवाल का जवाब देते हुए कमल नाथ ने कहा जिन 24 स्थानों पर उप-चुनाव होने वाले हैं इसमें से कांग्रेस 20 से 22 सीट हर हाल में जीतेगी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली के लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में इलाज को उकसा रहे केजरीवाल : मनोज तिवारी
दैनिक भास्कर हिंदी: 45 हजार उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ चर्चा करेंगे केंद्रीय मंत्री निशंक
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus: 11 शहरों पर केंद्रित, इन चीजों पर छूट के साथ ऐसा होगा लॉकडाउन-5
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र राजनीति: जल्द होगा शिवराज कैबिनेट का विस्तार, प्रदेशाध्यक्ष और संगठन महामंत्री के साथ सीएम ने की चर्चा
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड-19 : नागपुर में एक और मौत, आठ पॉजिटिव, मरीजों की संख्या 441