पंजाब : बीएसएफ ने हथियारों का जखीरा जब्त किया
- पंजाब : बीएसएफ ने हथियारों का जखीरा जब्त किया
फिरोजपुर, 12 सितंबर (आईएएनएस)। पंजाब के फिरोजपुर जिले के अबोहर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने हथियारों का जखीरा जब्त किया।
124 बटालियन बीएसएफ के जवानों ने स्मगल के लिए जा रहे तीन एके 47, छह मैगजीन, 91 राउंड्स, दो एम16 राइफल, 4 मैगजीन और 57 राउंड्स, दो पिस्तौल, 4 मैगजीन और 20 राउंड्स बरामद किए हैं।
बीएसएफ ने कहा कि उसके सतर्क सैनिकों ने एक बार फिर भारत विरोधी हथियारों के खेप को ले जाने में विफल कर दिया।
पंजाब फ्रंटियर में बीएसएफ ने इस साल अब तक 394.742 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। तस्करी के इन मामलों में अब तक 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बीएसएफ ने यहां से अब तक 10 पाकिस्तान घुसपैठियों, 32 विभिन्न प्रकार के हथियार, 57 मैगजीन, 650 गोला-बारूद, 6 पाकिस्तानी मोबाइल फोन और 10 पाकिस्तान सिम कार्ड जब्त किए हैं।
भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमाओं की रक्षा करने के लिए 2.65 लाख जवान तैनात किए गए हैं।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   12 Sept 2020 7:31 PM IST