पंजाब : मुख्यमंत्री अमरिंदर ने मालगाड़ियों को चलने देने पर किसानों को सराहा

Punjab: Chief Minister Amarinder praised farmers for allowing goods trains to run
पंजाब : मुख्यमंत्री अमरिंदर ने मालगाड़ियों को चलने देने पर किसानों को सराहा
पंजाब : मुख्यमंत्री अमरिंदर ने मालगाड़ियों को चलने देने पर किसानों को सराहा
हाईलाइट
  • पंजाब : मुख्यमंत्री अमरिंदर ने मालगाड़ियों को चलने देने पर किसानों को सराहा

चंडीगढ़, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुधवार को किसान संगठनों की ओर से मालगाड़ियों की आवाजाही की अनुमति देने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह राज्य की अर्थव्यवस्था और इसके पुनरुद्धार के हित में है।

मुख्यमंत्री ने किसान यूनियनों को उनकी अपील पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि किसानों ने इस कदम से पंजाब के लोगों के लिए अपना प्यार और चिंता व्यक्त की है, क्योंकि राज्य को कोयले की बहुत ज्यादा जरूरत है।

उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग नाकाबंदी के कारण कोयले की कमी के चलते बिजली के गुल हो जाने के बाद परेशानियों का सामना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यूनियनों का निर्णय उनके लिए एक बड़ी राहत के रूप में आया था।

सिंह ने यहां एक बयान में कहा कि किसान संगठनों ने इस फैसले के साथ यह भी सुनिश्चित किया है कि उद्योगों को अब और नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा और वे पुनरुद्धार के मार्ग पर लौटेंगे।

किसानों के रेल रोको अभियान ने उद्योगों को भारी वित्तीय नुकसान पहुंचाया था।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि मालगाड़ियों के अवागमन से राज्य को अपनी गंभीर रूप से कम हो चुकी यूरिया आपूर्ति को फिर से बहाल करने में मदद मिलेगी।

अमरिंदर सिंह ने कहा कि किसानों ने राज्य को नीचा नहीं दिखाया और वह व्यक्तिगत रूप से यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी सरकार उन्हें कभी निराश न करे।

उन्होंने केंद्र की ओर से लाए गए कथित काले कानूनों के संबंध में एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। सिंह ने किसानों की आजीविका और उनके सामान्य जीवन की रक्षा करने के लिए इन कानूनों के विरोध करते रहने की प्रतिबद्धता जताई।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारी यूनियनों से यात्री ट्रेनों की बहाली की भी अपील की, क्योंकि इससे त्योहारी सीजन में राज्य में आने-जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा, पंजाब के लोग अपने परिवारों के साथ त्योहार मनाने के लिए घर वापस आना चाहते हैं। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे पंजाबियों के हित में भी यात्री गाड़ियों की आवाजाही की भी अनुमति दें।

एकेके/एसजीके

Created On :   22 Oct 2020 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story