पंजाब पुलिस ने अवैध ड्रग के गोरखधंधे का किया भांडाफोड़

Punjab police expose illegal drug racket
पंजाब पुलिस ने अवैध ड्रग के गोरखधंधे का किया भांडाफोड़
पंजाब पुलिस ने अवैध ड्रग के गोरखधंधे का किया भांडाफोड़

चंडीगढ़, 28 अगस्त (आईएएनएस)। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को दावा किया कि उसने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो अवैध रूप से दिल्ली में फार्मा ओपियाड मैनुफै क्चरिंग यूनिट चला रहे थे।

जिनको गिरफ्तार किया गया है वो पिता और पुत्र -- कृष्ण अरोड़ा और गौरव अरोड़ा हैं। पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि दोनों पिता और पुत्र न्यूटेक हेल्थकेयर, नरेला (दिल्ली) के मालिक हैं जो देश के सबसे बड़े अवैध ड्रग के निर्माता और सप्लायर हैं।

गुप्ता ने कहा कि अवैध ड्रग के कारोबार के खिलाफ उनकी लड़ाई लगातार जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि दोनों पिता और पुत्र देश में पूरे अवैध ड्रग के कारोबार के 70-80 फीसदी हिस्से पर कब्जा जमाए बैठे हैं और 18-20 करोड़ रूपए की कीमत के ड्रग कई गैंगों की मदद से सप्लाई कर रहे थे। मथुरा और आगरा गैंग का पहले ही पर्दााफाश किया जा चुका है।

एसकेपी

Created On :   28 Aug 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story