पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया
By - Bhaskar Hindi |3 Aug 2020 1:00 AM IST
पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान समर्थित ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया
चंडीगढ़, 3 अगस्त (आईएएनएस)। मादक पदार्थो की तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान के क्रम में पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की मदद से, सीमा पार से चलाए जा रहे मादक पदार्थो और हथियारों की तस्करी के एक और रैकेट का पर्दाफाश किया। इस सलिसिले में दो तस्करों और पाकिस्तान की सीमा से लगते तरन तारन जिले में तैनात बीएसएफ के एक और कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने रविवार को बताया कि पुलिस इस रैकेट को चलाने वाले गिरोह के सरगना सतनाम सिंह उर्फ सत्ता को पकड़ने की कोशिश में लगी है। सत्ता का ओमान के मस्कट से प्रत्यर्पित किया गया था। तस्करी के दो मामलों में प्रमाणित अपराधी घोषित किए जाने के बाद से वह फरार है।
Created On :   3 Aug 2020 1:00 AM IST
Next Story