मुंबई के मशहूर डिब्बावालों से मिलीं नीदरलैंड्स की क्वीन मैक्सिमा

मुंबई के मशहूर डिब्बावालों से मिलीं नीदरलैंड्स की क्वीन मैक्सिमा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नीदरलैंड्स की रानी मैक्सिमा इस समय भारत दौरे पर हैं। चार दिवसीय भारत यात्रा के दौरान ने पहले दिन (28 मई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद दूसरे दिन (29 मई) को मेरठ के लिसाड़ी गांव में भारतीय रंग में रंगी नजर आई थी। वहीं बुधवार (30 मई) को मुंबई में खाना पहुंचाने वाले मशहूर डिब्बेवालों से मिलीं। एसोसिएशन के एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा, "करीब 30 मिनट में रानी ने 150 से ज्यादा डिब्बावालों से मुलाकात की। 

 

Image result for rani maxima met mumbai dabbawalas

 

मुंबई डिब्बावाला एसोसिएशन के प्रवक्ता सुभाष तालेकर ने कहा कि क्वीन मैक्सिमा ने आज दोपहर अंधेरी रेलवे स्टेशन का दौरा किया और डिब्बावालों से बातचीत की। रानी ने अंधेरी रेलवे स्टेशन के पास डिब्बावालों से मुलाकात की। पारंपरिक महाराष्ट्रीयन तरीके से उनका स्वागत किया गया उन्होंने यहां डिब्बावाला संगठन के लोगों के साथ कुछ समय भी बिताया और उनके कामकाज करने के तौर-तरीकों की जानकारी ली। डिब्बावाला संगठन के रानी को एक माेमेंटो भी भेंट किया। 

 

Image result for rani maxima met mumbai dabbawalas

 

एसोसिएशन के अध्यक्ष उल्हास म्यूक ने कहा, "वह जानना चाहती थी कि हमारी डिलीवरी प्रक्रिया कैसे काम करती है। हमने रानी को बताया कि हमारे 5,000 डब्बावाला पूरे मुंबई में दो लाख से अधिक लोगों को दोपहर का टिफिन देते हैं। 

 

Image result for rani maxima met mumbai dabbawalas

 

बुधवार को क्वीन मैक्सिमा काले रंग की पोशाक में नजर आईं। डिब्बावाला एसोसिएशन के लोगों ने क्वीन मैक्सिमा को डिब्बेवाली की प्रतिमा भेंट स्वरूप दी। डिब्बावाले नीदरलैंड की क्वीन से मिलकर बेहद खुश नजर आ रहे थे। इस दौरान क्वीन मैक्सिमा ने डिब्बावाला संगठन के लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। 

 

Image result for rani maxima met mumbai dabbawalas

 

मुंबई में रोजाना समय पर लाखों लोगों को खाना पहुंचाने वाले डिब्बावाला संगठन न सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी मशूहर है। उनकी मेहनत और काम का ही नतीजा है कि भारत दौरे पर आईं नीदरलैंड की क्वीन मैक्सिमा बुधवार को उनसे मिलने मुंबई पहुंचीं। बता दें कि क्वीन मैक्सिमा नीदरलैंड के राजा विलियम एलेक्जेंडर की पत्नी हैं। वह विकास के लिए वित्तीय समावेशन की संयुक्त राष्ट्र महासचिव की विशेष प्रतिनिधि के तौर पर भारत पहुंचीं हैं।

 

Image result for mumbai dabbawalas

Created On :   31 May 2018 9:13 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story