रायबरेली: न्यू फरक्का एक्सप्रेस के इंजन समेत 9 बोगियां पटरी से उतरी, 7 की मौत, 50 घायल
- फरक्का एक्स्प्रेस के पांच बोगियां पटरी से उतरी
- रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास बड़ा हादसा
- हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत
- कई लोग घायल
- राहत बचाव का काम जारी
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 9 बोगियां बुधवार सुबह पटरी से उतर गई। इस हादसे में अब तक 7 यात्रियों के मारे जाने की खबर है, जबकि 50 से ज्यादा यात्री घायल हैं। NDRF की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा और घायलों को 50,000 रुपये की मदद देने का ऐलान किया है।
#SpotVisuals from Raebareli: 5 died, several injured after 6 coaches of New Farakka Express train derailed 50 m from Harchandpur railway station this morning. NDRF teams from Lucknow and Varanasi have reached the spot. pic.twitter.com/aK1jiAuReV
— ANI UP (@ANINewsUP) October 10, 2018
पीआरओ रेलवे दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन मालदा से दिल्ली आ रही थी, हरचंदपुर के पास डिरेल हो गई। ट्रेन के 8 डिब्बे डिरेल हुए हैं.।सबसे पहले घायल और फंसे हुए लोगों की मदद की जाएगी और उसके बाद बोगियों को हटाया जाएगा. रिलीफ के लिए ऑफिसर्स को भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि ये ट्रेन मालदा से नई दिल्ली की ओर जा रही थी। तभी इंजन सहित कुल 6 बोगियां पटरी से उतर गई. ये ट्रेन हरचंदपुर स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर ही पटरी से डिरेल हुई।लखनऊ और वाराणसी से NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है। राज्य के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने DM, SP, स्वास्थ्य अधिकारियों और NDRF को हर संभव मदद और राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया है।
Created On :   10 Oct 2018 7:48 AM IST