राहुल गांधी ने वायनाड के मरीजों की मदद का आश्वासन दिया
नई दिल्ली, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ बातचीत की और कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान के हालात के बारे में जाना।
मंगलवार शाम को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान स्थानीय नेताओं ने किडनी और लीवर जैसी बीमारियों से पीड़ित रोगियों की स्थिति का मुद्दा उठाया।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी ने इन मरीजों के लिए अपनी ओर से मदद का आश्वासन दिया और कहा कि वह इनके इलाज का ध्यान रखेंगे। सूत्रों ने यह भी कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने उपचार में 1,000 लोगों की मदद करने का भरेसा दिया है।
इससे पहले, राहुल गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में थर्मल स्कैनर और पीपीई किट भेजे थे और कलेक्टर अदीला अब्दुल्ला और जाफर मलिक से बात की थी। कांग्रेस सांसद ने अपने संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना फंड से पैसा भी आवंटित किया है।
Created On :   29 April 2020 1:00 PM IST