राहुल गांधी ने मोदी के आत्मनिर्भर आह्वान को लेकर सरकार पर साधा निशाना

Rahul Gandhi targets government on Modis call for self-reliance
राहुल गांधी ने मोदी के आत्मनिर्भर आह्वान को लेकर सरकार पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने मोदी के आत्मनिर्भर आह्वान को लेकर सरकार पर साधा निशाना
हाईलाइट
  • राहुल गांधी ने मोदी के आत्मनिर्भर आह्वान को लेकर सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अपना हमला जारी रखते हुए मंगलवार को केंद्र सरकार के बहुचर्चित आत्मनिर्भर कार्यक्रम पर तंज कसा। उनका कहना है कि सरकार द्वारा फरवरी से ही इस तरह की योजनाओं को अधिक प्राथमिकता दी जा रही है और महत्वपूर्ण कार्यों को नजरअंदाज किया जा रहा है, जिस कारण देश में कोविड-19 के मामले जुलाई के तीसरे सप्ताह तक 11 लाख हो गए हैं।

गांधी ने ट्वीट किया, कोरोना काल में सरकार की उपलब्धियां : फरवरी- नमस्ते ट्रंप, मार्च- मध्य प्रदेश में सरकार गिराना, अप्रैल- मोमबत्ती जलवाई, मई- सरकार की छठी सालगिरह, जून- बिहार में वर्चुअल रैली, जुलाई- राजस्थान सरकार गिराने की कोशिश। इसलिए देश कोरोना की लड़ाई में आत्मनिर्भर है।

राहुल गांधी की यह टिप्पणी तब आई है, जब राजस्थान में अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं।

गौरतलब है कि राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गहलोत से विवाद के बाद वापस पार्टी में आने से इनकार कर दिया है।

महामारी के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन के दौरान आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया था।

 

Created On :   21 July 2020 7:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story