रेलवे ने पूर्वोत्तर के फंसे हुए 1.25 लाख लोगों को गंतव्य पहुंचाया
गुवाहाटी, 6 जून (आईएएनएस)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) ने 80 से अधिक श्रमिक ट्रेनें चलाकर आठ पूर्वोत्तर राज्यों के फंसे हुए 1,25,000 लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सुभानन चंदा ने कहा कि अब तक 80 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चली हैं और विभिन्न पूर्वोत्तर राज्यों के फंसे हुए लगभग 1,25,000 लोग देश के अन्य हिस्सों से अपने घर लौट गए हैं।
चंदा ने आईएएनएस को बताया, 13,000 से अधिक फंसे हुए लोग (पूर्वोत्तर राज्यों के निवासी) देश के विभिन्न हिस्सों से जल्द ही 10 और ऐसी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में सवार होकर अपने गंतव्य पहुंचेंगे।
एनएफआर आठ पूर्वोत्तर राज्यों में से मेघालय और सिक्किम को छोड़कर छह में, पश्चिम बंगाल के सात जिलों में और उत्तर बिहार के पांच जिलों में संचालन करता है।
सीपीआरओ के अनुसार, 400 से अधिक श्रमिक विशेष ट्रेनों के माध्यम से 5.25 लाख निवासियों को भी पश्चिम बंगाल और बिहार के एनएफआर के क्षेत्राधिकार में ले जाया गया।
Created On :   6 Jun 2020 7:31 PM IST