राजनाथ और सहस्त्रबुद्धे तय करेंगे मध्य प्रदेश का नेता प्रतिपक्ष

राजनाथ और सहस्त्रबुद्धे तय करेंगे मध्य प्रदेश का नेता प्रतिपक्ष
हाईलाइट
  • पूर्व जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी नेता प्रतिपक्ष के लिए दिल्ली में सक्रिय
  • भोपाल में 6 जनवरी को होने वाली बैठक में इस मुद्दे पर की जाएगी चर्चा
  • शिवराज सिंह चौहान ने कई वरिष्ठ नेताओं से दिल्ली में की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश का नेता प्रतिपक्ष कौन हौगा? इसका फैसला गृहमंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे करेंगे। दिल्ली में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में दोनों नेताओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। भोपाल में 6 जनवरी को होने वाली विधायक दल की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष का नाम घोषित किया जा सकता है।

नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी चीफ अमित शाह और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर चुके हैं। इसके अलावा शिवराज ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत और भाजपा के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामलाल से भी मुलाकात की है। प्रदेश के पूर्व जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी इस मुद्दे पर दिल्ली में कई नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं। भोपाल में 6 जनवरी को होने वाली बैठक में सत्र की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

Created On :   4 Jan 2019 8:28 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story