संविधान की मूल प्रति में भगवान राम की फोटो रवि शंकर प्रसाद ने साझा की

Ravi Shankar Prasad shared the photo of Lord Rama in the original copy of the Constitution
संविधान की मूल प्रति में भगवान राम की फोटो रवि शंकर प्रसाद ने साझा की
संविधान की मूल प्रति में भगवान राम की फोटो रवि शंकर प्रसाद ने साझा की

नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। राम मंदिर के भूमि पूजन के खास मौके पर रामलला के लंबे समय से वकील रहे केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को संविधान की मूल प्रति में मौजूद भगवान राम की एक तस्वीर साझा की।

उन्होंने कहा, भारत के संविधान की मूल प्रति में मौलिक अधिकारों से जुड़े अध्याय के आरम्भ में एक स्केच है जो मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या वापसी का है। आज संविधान की इस मूल भावना को आप सभी से शेयर करने का मन हुआ।

केंद्रीय मंत्री ने इस दिन को भारत के स्वाभिमान का दिन भी कहा।

प्रसाद ने अयोध्या भूमि विवाद मामले से संबंधित मुकदमे में याचिकाकर्ता राम लला का प्रतिनिधित्व किया था, जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सितंबर 2010 में फैसला सुनाया था। न्यायालय ने विवादित स्थल को दावेदारों के बीच समान रूप से वितरित करने का आदेश दिया था।

न्यूज टेलीविजन पर सार्थक डिबेट करने वाले प्रसाद को भगवान राम के वकील के रूप में जाना जाने लगा। सुप्रीम कोर्ट के फैसले, जहां वकील के. परासरन ने राम लला की पैरवी की थी, को प्रसाद ने ऐतिहासिक फैसला बताया था।

Created On :   5 Aug 2020 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story