जनाब की जगह बाबूजी बोलते ही दबोच लिया असली पुलिस वालों ने नकली
नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। रोहिणी जिले के कंझावला थाना पुलिस ने बैरीकेट हटवाने का आदेश दे रहे एक नकली पुलिस वाले को दबोच लिया। नकली पुलिस वाले ने दिल्ली पुलिस का पहचान पत्र भी दिखाया। इसी बीच पूछताछ में असली पुलिस वालों को जनाब की जगह नकली पुलिस वाले ने जैसे ही बाबूजी बोला उसे पकड़ लिया गया।
सोमवार रात यह जानकारी रोहिणी जिले के डीसीपी पीके मिश्रा ने दी। गिरफ्तार नकली पुलिस वाले का नाम वीरेंद्र कुमार है (42) है। वीरेंद्र कुमार जिला रोहतक हरियाणा का रहने वाला है। उसके खिलाफ कंझावला थाने में केस दर्ज किया गया है। नकली पुलिस वाला वीरेंद्र कुमार महज दसवीं पास और बेरोजगार है।
आरोपी को गिरफ्तार तब किया गया जब लॉकडाउन के दौरान चैकिंग कर रहे दिल्ली पुलिस के जवानों से वो रास्ते में लगाये गये बैरीकेड्स को हटवाने के लिए कहने लगा।
-- आईएएनएस
Created On :   19 May 2020 2:00 AM IST