आपातकाल की याद दिलाने, भाजपा देश भर में संगोष्ठियों और सेमीनारों का करेगी आयोजन

Reminding of Emergency, BJP will organize seminars and seminars across the country
आपातकाल की याद दिलाने, भाजपा देश भर में संगोष्ठियों और सेमीनारों का करेगी आयोजन
आपातकाल की याद दिलाने, भाजपा देश भर में संगोष्ठियों और सेमीनारों का करेगी आयोजन

नई दिल्ली, 25 जून (आईएएनएस)। भाजपा 25 जून को देश भर मे काला दिवस के रूप में मना रही है। आज ही के दिन 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लागू किया था। इसको लेकर भाजपा ने प्रदेश के सभी ईकाइयों को एक पत्र भेजा है और कहा है कि आज के दिन को याद करते हुए देश मे इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाए। साथ ही यह कहा गया है कि आज के दिन लोकतंत्र को मजबूत करने के प्रति संकल्प ले और महान स्वतंत्रता सेनानी जय प्रकाश नारायण के विचार और काम को याद करें ।

पत्र में भाजपा ने सभी राज्यों के पार्टी पदाधिकारियों और राष्ट्रीय पदाधिकारियों को कहा है कि 25, 26 और 27 जून तक इस मुद्दे पर देश भर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संगोष्ठी और सेमिनार का आयोजन किया जाए। साथ ही इस तरह के आयोजन की तस्वीर या वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करें।

भाजपा महासचिव अरुण सिंह की तरफ से भेजे गये इस पत्र में 29 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए व्यापक इतंजाम करने को भी कहा गया है। सभी जनप्रतिनिधियों और पार्टी के पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को सुनने को कहा गया है।

Created On :   25 Jun 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story