भाजपा के बग्गा और कांग्रेस में चली तुकबंदी तकरार

Rhyme in BJPs Bagga and Congress
भाजपा के बग्गा और कांग्रेस में चली तुकबंदी तकरार
भाजपा के बग्गा और कांग्रेस में चली तुकबंदी तकरार

नई दिल्ली, 28 जून (आईएएनएस)। इस सप्ताहांत में कांग्रेस की विभिन्न प्रदेश इकाइयों और दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा के बीच ट्विटर पर तुकबंदी में वार-पलटवार चली।

भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने जब राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर कई आरोप लगाए और उनसे 10 सूत्री सवाल किए, तब छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, झूठ का अड्डा, जेपी..?

इसके जवाब में सोशल मीडिया में विपक्षी नेताओं और पार्टियों पर शब्दों से प्रहार करने के लिए चर्चित बग्गा ने ट्वीट किया, खूनों की आंधी, राजीव ..? ऐसा लिखकर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को निशाने पर लिया।

इसके बाद कांग्रेस की बिहार इकाई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए इन शब्दों के जरिए बग्गा पर प्रहार किया, बाप चुराता था सुलभ शौचालय का मग्गा, बेटे का नाम रखा तजिंदर ..?

बग्गा भी कहां छोड़ने वाले थे, उन्होंने पलटवार करते हुए लिखा, उस मग्गे में डालकर बियर, बियर बार वाली करती थी चियर।

दो पार्टियों के बीच इस तुकबंदी तकरार को सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने नैतिक रूप से आपत्तिजनक बताया तो कई ने इसे हंसी-मजाक के रूप में लिया।

Created On :   29 Jun 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story