अमेरिका में दंगाइयों ने भारतीय मूल के परिवार की कार डीलरशिप को नष्ट किया
- अमेरिका में दंगाइयों ने भारतीय मूल के परिवार की कार डीलरशिप को नष्ट किया
न्यूयॉर्क, 31 अगस्त (आईएएनएस)। अमेरिकी प्रांत विस्कॉन्सिन के केनोशा शहर में विरोध-प्रदर्शन के बीच दंगाइयों ने एक भारतीय मूल के परिवार की कार डीलरशिप शोरूम को आग के हवाले कर दिया, जिससे लगभग 100 वाहन आग में जलकर खाक हो गए। परिवार के सदस्यों के अनुसार 25 लाख डॉलर का नुकसान हुआ है।
समाचार पत्र केनोशा न्यूज ने शनिवार को परिवार के सदस्य अनमोल खिंद्री के हवाले से कहा, हर कोई कारों को आग में जलकर खाक होते देखते रहा। किसी ने इस बारे में कुछ नहीं किया।
समाचार पत्र ने बताया कि 23 अगस्त को पहले हमले के बाद उन्होंने लगभग 15 लाख डॉलर के नुकसान का अनुमान लगाया और दूसरे हमले के बाद 25 लाख डॉलर का नुकसान होने की बात कही।
नुकसान का शिकार हुए कार डीलरशिप के बगल में रहने वाली जोसी रोड्रिग्ज ने केनोशा न्यूज को बताया कि जब उन्होंने पुलिस और फायर इमरजेंसी नंबर पर फोन किया, तो ऑपरेटरों ने उन्हें बताया कि दमकलकर्मियों के लिए घटनास्थल पर पहुंचकर इससे निपटना सुरक्षित नहीं है और कोई जवाब नहीं दिया।
गौरतलब है कि 23 अगस्त को 27 वर्षीय एक अफ्रीकी-अमेरिकी शख्स जैकब ब्लेक पर एक श्वेत पुलिसकर्मी द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां चलाए जाने के बाद केनोशा में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था।
श्वेत पुलिस अधिकारी द्वारा गोली चलाने का मकसद नहीं पता चल पाया है।
परिवार के एक अन्य सदस्य ने कन्जर्वेटिव वेबसाइट द फेडरलिस्ट को दिए साक्षात्कार में कहा, हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं था। मैं भी अल्पसंख्यक हूं। मैं एक ब्राउन व्यक्ति हूं।
उन्होंने कहा, ये वो अमेरिका नहीं है जहां मैं आया था। मैं कल्पना भी नहीं कर सकता (ऐसा हो रहा है)।
परिवार के सदस्य ने द फेडरलिस्ट को बताया कि उनके माता-पिता भारत से आकर बस गए थे और पेट्रोल पंप और रेस्तरां में काम करके पैसे बचाने के बाद टायर और फिर कार का व्यवसाय शुरू किया।
उन्होंने कहा कि उन्होंने छह कारों से शुरुआत की थी और इसे 100 कारों के कारोबार में बदल दिया, जो अब आग के हवाले हो चुकी हैं।
केनोशा न्यूज के अनुसार, परिवार के लिए गो फंड मी पर एक क्राउड सोर्सिग फंडरेजर बनाया गया है, जहां जनता धनराशि दान दे सकती है।
वीएवी-एसकेपी
Created On :   1 Sept 2020 11:50 AM IST