रितेश देशमुख ने राजस्थान में पुजारी की हत्या मामले की निंदा की

Ritesh Deshmukh condemned the priests murder case in Rajasthan
रितेश देशमुख ने राजस्थान में पुजारी की हत्या मामले की निंदा की
रितेश देशमुख ने राजस्थान में पुजारी की हत्या मामले की निंदा की
हाईलाइट
  • रितेश देशमुख ने राजस्थान में पुजारी की हत्या मामले की निंदा की

मुंबई, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख ने शनिवार को राजस्थान में एक मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाए जाने की घटना को दुखद बताया है।

रितेश ने अपने सत्यापित ट्विटर अकाउंट से कहा, राजस्थान में एक मंदिर के पुजारी को जमीन विवाद में जिंदा जला दिया गया। यह दुखद और स्तब्ध करने वाला है। उम्मीद करता हूं कि इस दिल दहलाने वाले अपराध के पीछे के लोग जल्द पकड़े जाएं और पीड़ित परिवार को न्याय मिले।

पुजारी बाबूलाल वैष्णव को कथित रूप से राजस्थान के बुकना गांव में भू माफियाओं ने जिदा जला दिया। हजारों की संख्या में लोगों ने शनिवार को गांव में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। पीड़ित के परिवार ने कार्रवाई होने और वित्तीय सहायता मिलने तक मृतक का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है।

आरएचए/एएनएम

Created On :   10 Oct 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story