आरजेडी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा, नियमों में बदलाव का किया विरोध

RJD wrote to Election Commission, opposing change in rules
आरजेडी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा, नियमों में बदलाव का किया विरोध
आरजेडी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा, नियमों में बदलाव का किया विरोध
हाईलाइट
  • आरजेडी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा
  • नियमों में बदलाव का किया विरोध

नई दिल्ली, 7 जुलाई (आईएएनएस)। कोरोना महामारी के दौरान चुनाव आयोग के नियमों में किये गए बदलाव का विरोध शुरू हो गया है। राष्ट्रीय जनता दल ने इन बदलावों का विरोध करते हुए चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है। पार्टी के सांसद मनोज झा द्वारा चुनाव आयोग को लिखे गये पत्र में इन बदलावों को वापस लिए जाने और सर्वदलीय बैठक बुलाकर चर्चा करवाने की मांग की गयी है।

अपने पत्र में मनोज झा ने लिखा है कि इन बदलावों से चुनाव प्रक्रिया की प्रामाणिकता सवालों के घेरे में आएगी। उन्होंने कहा है कि ऐसा देखा गया है कि चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से परामर्श किये बिना ही 1961 के अपने नियम में अतिरिक्त नियम जोड़ दिया है। ऐसे में बिहार में बड़ी राजनीतिक पार्टी होने के नाते, हमारी पार्टी आरजेडी इन बदलावों का पुरजोर विरोध करती है।

पत्र में झा ने लिखा है कि पोस्टल बैलेट के नियमों में आयोग ने जो बदलाव किया है उससे मतदाताओं की जांच प्रक्रिया बाधित होगी। आरजेडी सांसद ने आशंका जाहिर की है कि इन बदलावों का सीधा फायदा सत्तारूढ़ गठबंधन को होगा। मनोज झा का कहना है कि इन बदलावों का चुनावी व्यवस्था पर दूरगामी प्रभाव पड़ने वाला है। लिहाजा इस मुद्दे पर पहले सभी राजनीतिक दलों के साथ बातचीत होनी चाहिए।

पत्र में झा ने आयोग के फैसले को जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया है और कहा, अभी बिहार विधानसभा चुनाव में काफी व़क्त है। ऐसे में मेरा मानना है कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार अनलॉक की तरफ बढ़ रही हैं, इसलिए चुनाव आने तक हालात बदल जाएंगे।

गौरतलब है कि मतदान के नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए चुनाव आयोग ने 65 साल से ज्यादा उम्र वालों को पोस्टल बैलेट यानी घरबैठे मतदान की सुविधा देने की घोषणा की थी। इसके साथ ही यह सुविधा आयोग ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों या ़क्वारन्टीन हुए लोगों को भी दी है।

-- आईएएनएस

Created On :   7 July 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story