आरोपी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा बरी
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा के रोहतक में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राज कुमार यादव ने शुक्रवार को 1997 के दोहरे विस्फोट मामले में आरोपी अब्दुल करीम उर्फ टुंडा को बरी कर दिया है। अजमेर सेंट्रल जेल में बंद टुंडा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुआ। उत्तर प्रदेश के रहने वाले टुंडा पर बम बनाने और अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी होने का आरोप था। हरियाणा में कई विस्फोट मामलों में टुंडा का नाम था। 22 जनवरी 1997 को रोहतक में हुए दो बम विस्फोटों में कई लोग घायल हुए थे। एक विस्फोट पुरानी सब्जी मंडी इलाके में और दूसरा किल्ला रोड पर 30 मिनट के अंतराल में हुआ था।
आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   18 Feb 2023 12:00 AM IST