भगवान शिव के दूध पीने की अफवाह, 13 गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश), 13 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रतापगढ़ के शमशेरगंज इलाके में एक अफवाह फैली कि भगवान शिव एक मंदिर में दूध पी रहे थे। इसके बाद यहां लॉकडाउन का उल्लंघन कर मंदिर पहुंचने वाले 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार यह पाया गया कि शमशेरगंज निवासी राजेश कौशल ने रविवार को कथित तौर पर यह अफवाह फैलाई थी कि उनके घर के पास एक मंदिर में भगवान शिव की मूर्ति दूध पी रही थी।
यह अफवाह फैलने के साथ ही भक्तों को दूध के गिलास के साथ मंदिर की ओर भागते देखा गया। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से इस भीड़ को नियंत्रित किया।
जेठवारा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव ने कहा, पुलिस ने 13 लोगों की पहचान की है जिन्होंने कथित रूप से लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन किया है और उन पर आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस उन अन्य लोगों की भी पहचान करने की कोशिश कर रही थी जो मंदिर में देवता को दूध चढ़ाने के लिए पहुंचे थे।
पुलिस ने स्थानीय निवासियों से भी अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों में न पड़ें और लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करें।
जिले में छह नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता चलने के बाद पिछले हफ्ते प्रतापगढ़ सुर्खियों में आया था।
Created On :   13 April 2020 12:30 PM IST