उत्तर-पूर्वी दिल्ली में अगले आदेश तक लगा रहेगा धारा 144
- उत्तर-पूर्वी दिल्ली में अगले आदेश तक लगा रहेगा धारा 144
नई दिल्ली, 26 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में हिंसा के बाद राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में धारा 144 के तहत अगले आदेश तक निषेधाज्ञा लगा रहेगा।
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने पुष्टि की कि मंगलवार को जो निषेधात्मक आदेश लगाए गए थे, उन्हें अब तक नहीं हटाया गया है और यथास्थिति बनी हुई है।
हालांकि, पुलिस अधिकारी ने देखते ही गोली मारने के आदेश के बारे में कुछ भी पुष्टि करने से इनकार कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के किसी भी अधिकारी ने अभी तक उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश नहीं दिए हैं।
चांद बाग, भजनपुरा, मौजपुर-बाबरपुर, और जाफराबाद सहित कई इलाकों में सोमवार और मंगलवार को जबरदस्त हिंसा देखी गई, क्योंकि सीएए समर्थक और विरोधी प्रदर्शनकारी आपस में भिड़ गए, जिसमें 18 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।
Created On :   26 Feb 2020 12:01 PM IST