सुरक्षा बलों ने नाकाम की साजिश, पट्टन इलाके में डिफ्यूज किया आइईडी

Security forces thwart conspiracy, IED defuses Pattan area
सुरक्षा बलों ने नाकाम की साजिश, पट्टन इलाके में डिफ्यूज किया आइईडी
सुरक्षा बलों ने नाकाम की साजिश, पट्टन इलाके में डिफ्यूज किया आइईडी

श्रीनगर, 4 अगस्त (आईएएनएस)। कश्मीर में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के एक नापाक इरादे को नाकाम कर दिया। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन इलाके के टापर गांव में रोड-ओपनिंग पार्टी (सड़क खोलने वाली पार्टी) को एक विस्फोटक उपकरण (आईईडी) मिला था, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आईईडी को आतंकवादियों ने एक पेट्रोल पंप के पास सड़क पर लगाया था। बाद में बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा और उसने आईईडी को डिफ्यूज कर दिया।

Created On :   4 Aug 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story