राम मंदिर भूमि पूजन के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में बढ़ाई गई सुरक्षा

Security increased in Delhi-NCR in view of Ram temple land worship
राम मंदिर भूमि पूजन के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में बढ़ाई गई सुरक्षा
राम मंदिर भूमि पूजन के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर में बढ़ाई गई सुरक्षा

नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए हो रहे भूमि पूजन के मद्देनजर दिल्ली और एनसीआर में सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद यहां स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।

अयोध्या में 5 अगस्त के कार्यक्रम के चलते दिल्ली के सभी जिले अलर्ट पर हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री में हिस्सा ले रहे हैं।

पुलिस व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर भी नजर रख रही है, ताकि कोई समूह या व्यक्ति राजधानी में शांति और सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश न कर पाए।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, आज राजधानी में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए पुलिस तैयार है।

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के लिए यहां पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था सख्त है।

गुरुग्राम, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद भी अलर्ट पर हैं। एनसीआर में भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं।

नोएडा में सड़कों पर वाहनों की तलाशी ली जा रही है। सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त चौकसी की जा रही है।

गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मंगलवार की रात को सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।

Created On :   5 Aug 2020 7:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story