बाहुबली शहाबुद्दीन बोला- "मैं कमजोर हो रहा हूं, छोटा राजन TV देख रहा है"

Shahabuddin is not happy with treatment in Tihar,  petition in HC
बाहुबली शहाबुद्दीन बोला- "मैं कमजोर हो रहा हूं, छोटा राजन TV देख रहा है"
बाहुबली शहाबुद्दीन बोला- "मैं कमजोर हो रहा हूं, छोटा राजन TV देख रहा है"

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजद का पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन वैसे तो बिहार प्रशासन को अपनी जेब में लिए घूमता है, लेकिन तिहाड़ जेल में शायद उसकी पूछ परख कम हो गई है। तिहाड़ जेल में अपने साथ किए जा रहे व्यवहार से वह खुश नहीं है। इसे लेकर उसने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। शहाबुद्दीन की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और सीबीआई को नोटिस भेज दिया है। अब इस मामले में 27 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी। 

 

क्या समस्या है बाहुबली की

शहाबुद्दीन ने अपनी याचिका में कहा है कि उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है। उन्हें अकेले काल-कोठरी में बंद कर दिया गया है, जहां वो किसी से बात नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा शहाबुद्दीन ने अपनी सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए हैं। शहाबुद्दीन की तरफ से कहा गया है कि उसे कोर्ट में पेश होने की इजाजत दी जाए ताकि वह बता सके कि जेल में उसके साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है। 


45 आपराधिक मामलों में आरोपी है शहाबुद्दीन 

बता दें कि शहाबुद्दीन पर फिलहाल 45 आपराधिक मामले चल रहे हैं। 2017 में पटना हाई कोर्ट ने शहाबुद्दीन को एसिड अटैक केस में उम्र कैद की सजा सुनाई थी। सीबीआई पत्रकार राजदेव रंजन के हत्या के मामले में भी शाहबुद्दीन के खिलाफ जांच कर रही है। साल भर पहले ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शहाबुद्दीन को बिहार की सीवान जेल से तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के बाद उनकी पत्नी की उस याचिका पर आया था जिसमें कहा गया था कि राजदेव रंजन की हत्या के बाद अगर वह बिहार की जेल में रहा तो शहाबुद्दीन से उनकी जान को भी खतरा है।

 


 

डॉन छोटा राजन जैसी सुविधाएं चाहता है बाहुबली

हाल ही में शाहबुद्दीन की जेल से सेल्फी भी वायरल हुई थी। वहीं यह भी खबरें थीं कि शहाबुद्दीन अपनी मांगों को लेकर जेल में भूख हड़ताल पर बैठा है। बता दें कि गैंगस्टर नीरज बवाना ने भी तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल शुरू कर दी है। दोनों सजायाफ्ता कैदियों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि जेल में जो सुविधाएं अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को दी जा रही हैं, वे उन्हें नहीं दी जा रही हैं। मोहम्मद शहाबुद्दीन ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं को लेकर आरोप लगाया है, आरोप में शहाबुद्दीन ने कहा है कि जेल के अंदर अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को टीवी, किताब और अन्य सुविधाएं दी जा रही हैं। 

 

शहाबुद्दीन की तरफ से याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता रूद्रो चटर्जी ने कहा कि उनके मुवक्किल को तिहाड़ जेल के कड़ी सुरक्षा वाले वार्ड में "अंधकारमय और सीलनभरी" एकांत कोठरी में रखा गया है, जहां ठीक से हवा और रोशनी भी नहीं आती है। शहाबुद्दीन ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि उन्हें बिना अदालत के आदेश के एकांत कारावास में रखा गया है। 

Created On :   22 March 2018 9:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story