शाहीन बाग धरना : पुलिस ने फिर किया रास्ता खोलने का आग्रह

Shaheen Bagh picket: Police again urges to open the way
शाहीन बाग धरना : पुलिस ने फिर किया रास्ता खोलने का आग्रह
शाहीन बाग धरना : पुलिस ने फिर किया रास्ता खोलने का आग्रह
हाईलाइट
  • शाहीन बाग धरना : पुलिस ने फिर किया रास्ता खोलने का आग्रह

नई दिल्ली, 20 जनवरी (आईएएनएस)। करीब एक महीने से शाहीन बाग धरने के चलते बंद पड़े रास्तों से आम आदमी पस्त हो चुका है। दिल्ली पुलिस धरने पर बैठे लोगों को छेड़ कर ततैया के छत्ते में हाथ डालने को राजी नहीं है। जबकि धरने पर बैठे लोग इस कदर हठधर्मिता पर उतरे हुए हैं कि बूढ़ा हो या बच्चा, किसी को भी कितनी भी परेशानी क्यों न उठानी पड़े इस धरना-प्रदर्शन के चलते, वे जाम खोलने को राजी नहीं है।

इसी के चलते दिल्ली पुलिस अब तक कई बार अनुनय-विनय धरने पर बैठे लोगों से कर चुकी है। दिल्ली में जब चुनाव सिर पर हैं। ऐसे में पुलिस भी किसी ऊपरी आदेश के बिना धरने पर बैठे लोगों को डिस्टर्ब करके अपने सिर आफत मोल नहीं लेना चाहती है।

सोमवार को फिर से दिल्ली पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर आग्रह किया है। आग्रह धरने पर बैठी जिद्दी भीड़ और उसके सिपहसालारों से किया गया है। आग्रह में कहा गया है कि महीने भर से दिये जा रहे धरने के चलते आसपास के इलाके की सड़कें बंद हैं।

पुलिस ने आग्रह किया है कि धरने पर बैठे लोग अपने ही उन लोगों के बारे में भी खुद से विचार करें, जिनका इस धरने से कुछ लेना-देना नहीं है। इस धरने के चलते तमाम लोगों को परेशानी हो रही है। अब बच्चों की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। जिससे उन्हें भी आने-जाने में लंबे रास्तों का इस्तेमाल करने को मजबूर होना पड़ेगा।

-- आईएएनएस

Created On :   21 Jan 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story