शरद पवार कोरोना नेगेटिव निकले, आइसोलेशन में गए

Sharad Pawar Corona turned negative, went into isolation
शरद पवार कोरोना नेगेटिव निकले, आइसोलेशन में गए
शरद पवार कोरोना नेगेटिव निकले, आइसोलेशन में गए

मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार कोविड-19 जांच में नेगेटिव पाए गए हैं।

उनके एक सहयोगी ने यहां सोमवार को यह जानकारी दी।

79 वर्षीय एनसीपी नेता ने अपने सुरक्षाकर्मियों और कुछ सहयोगियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद पिछले सप्ताह ब्रीच कैंडी अस्पताल में जांच कराई थी।

उनके सहयोगी ने नाम उजागर नहीं करने का अनुरोध करते हुए आईएएनएस को बताया कि हालांकि, पवार उनमें से किसी के संपर्क में नहीं आए थे लेकिन एहतियात के तौर पर वह कम से कम चार दिनों के लिए सेल्फ-आइसोलेशन में चले गए हैं।

यह स्पष्ट नहीं है कि पवार परिवार के किसी अन्य सदस्य या अन्य एनसीपी नेता और सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी के नेता, जो एक-दूसरे के नियमित संपर्क में हैं, उन्होंने कोरोना जांच कराया है या नहीं।

अब तक, अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर-राणा और उनके पति रवि राणा के अलावा राज्य के लगभग आधा दर्जन मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

वीएवी/जेएनएस

Created On :   17 Aug 2020 1:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story