आडवाणी जी को इसी साल दिया जाना चाहिए था भारत रत्न : शत्रुघ्न सिन्हा

Shatrughan Sinha says, L K Advani could have been honoured with Bharat Ratna
आडवाणी जी को इसी साल दिया जाना चाहिए था भारत रत्न : शत्रुघ्न सिन्हा
आडवाणी जी को इसी साल दिया जाना चाहिए था भारत रत्न : शत्रुघ्न सिन्हा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी नेता और बिहार के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पद्म पुरस्कारों के ऐलान के बाद पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि लालकृष्ण आडवाणी किन्हीं कारणों से प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति नहीं बन पाए लेकिन इस बार के पद्म पुरस्कारों के ऐलान के दौरान उन्हें भारत रत्न सम्मान के लिए चुना जाना चाहिए था।

शत्रुघ्न ने एक के बाद एक दो ट्वीट करते हुए लिखा, "सर, मैं मन की बात करने की हिम्मत तो नहीं कर सकता। यह ब्रांड किसी खास शख्स के लिए ही है। इसलिए मैं सिर्फ दिल की बात करूंगा और मेरा दिल कहता है कि लालकृष्ण आडवाणी कुछ कारणों से प्रधानमंत्री नहीं बन पाए। यह कारण हममें से कई लोग जानते हैं। वे गृह मंत्री भी नहीं बनाए गए। इसका कारण भी हम लोग जानते हैं। कुछ खास कारणों के चलते उन्हें राष्ट्रपति भी नहीं बनाया गया और वे कारण आप और मैं अच्छी तरह से जानते हैं लेकिन वे भारत रत्न सम्मान दिए जाने के हकदार हैं।"

शत्रुघ्न ने कहा, "इस साल पद्म पुरस्कारों के ऐलान के दौरान आडवाणी जी को भारत रत्न सम्मान देने का ऐलान भी होना चाहिए था। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे दिल की बात किसी को दर्द नहीं पहुचाएगी जो कि अक्सर मन की बात पहुंचा देती है।"

शत्रुघ्न के इन ट्वीट्स को पीएम मोदी के विरोध में देखा जा रहा है। गौरतलब है कि पीएम मोदी के चलते लालकृष्ण आडवाणी हाशिये पर धकेल दिए गए हैं। उन्हें मोदी के लिए प्रधानमंत्री की दावेदारी तो छोड़नी ही पड़ी थी। पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव में भी आडवाणी का नाम आगे नहीं किया गया था। बीजेपी ने दलित कार्ड खेलते हुए पिछड़ी जाति के रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति बनाकर सबको चौंका दिया था।

Created On :   30 Jan 2018 12:16 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story