महबूबा सरकारी आवास में हुईं शिफ्ट, जारी रहेगी हिरासत
श्रीनगर, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्म एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अधिकारियों ने मंगलवार को यहां उच्च सुरक्षा वाले गुप्कर रोड स्थित उनके सरकारी आवास में स्थानांतरित कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी हिरासत जारी रहेगी।
संसद द्वारा पिछले साल 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को रद्द कर जम्मू एवं कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेकर उसे केंद्र शासित प्रदेश घोषित किए जाने के बाद से महबूबा व अन्य पूर्व मुख्यमंत्रियों व घाटी के प्रमुख नेताओं को हिरासत में रखा गया था।
पूर्व मुख्यमंत्री को पहले आम तौर पर नजरबंद किया गया था और बाद में कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत उन्हें हिरासत में ले लिया गया था।
शुरुआत में महबूबा श्रीनगर के हरि निवास गेस्टहाउस में रहीं। बाद में उन्हें चश्मा शाही इलाके में एक पर्यटन विभाग के हट में स्थानांतरित कर दिया गया था। वहां से पुन: उन्हें श्रीनगर के ट्रांसपोर्ट यार्ड लेन में एक सरकारी क्वार्टर में स्थानांतरित कर दिया गया।
Created On :   7 April 2020 2:30 PM IST