शिवराज की दिल्ली में प्रधानमंत्री से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

Shivraj discusses various issues with the Prime Minister in Delhi
शिवराज की दिल्ली में प्रधानमंत्री से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
शिवराज की दिल्ली में प्रधानमंत्री से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
हाईलाइट
  • शिवराज की दिल्ली में प्रधानमंत्री से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

भोपाल/दिल्ली, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा के उप-चुनाव के नतीजे आने के बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और विभिन्न विकास योजनाओं सहित कोरोना वैक्सीन पर चर्चा की।

चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि विधानसभा उप-चुनाव के नतीजे आने के बाद यह मुलाकात हुई है। इस मुलाकात में राज्य की विकास और कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा के साथ कोरोना के वैक्सीन पर भी विचार हुआ। राज्य की आर्थिक स्थिति से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया गया।

चौहान का कहना है कि मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने से संबंधित पुस्तिका प्रधानमंत्री को सौंपी है। इसके लिए राज्य ने टाइम लाइन बनाई है।

एसएनपी-एसकेपी

Created On :   1 Dec 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story