बाबरी ढांचा गिराने के संबंध में दिग्विजय के सवाल पर शिवराज का तंज

Shivrajs dig at Digvijays question regarding the demolition of Babri structure
बाबरी ढांचा गिराने के संबंध में दिग्विजय के सवाल पर शिवराज का तंज
बाबरी ढांचा गिराने के संबंध में दिग्विजय के सवाल पर शिवराज का तंज

भोपाल, 11 नवंबर (आईएएनएस)। अयोध्या रामजन्मभूमि मामले पर सर्वोच्च न्यायालय के आए फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा बाबरी मस्जिद ढांचा गिराए जाने वालों को सजा देने का सवाल उठाने पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा कि, विकृत मानसिकता को जवाब समाज स्वयं देगा।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को दिग्विजय सिंह के ट्वीट को टैग करते हुए ट्वीट किया है, मन आनंद और प्रसन्नता से भरा हुआ है, अयोध्या मामले का निर्णय आने के बाद सारा देश एकसाथ खड़ा है। प्रत्येक समाज के नागरिकों ने सामाजिक सौहार्द्र की मिसाल पेश की है। ऐसे में समाज में खाई पैदा करने का प्रयास करने वाले तथा समाज को बांटने वाली इस विकृत मानसिकता का जवाब समाज स्वयं देगा।

ज्ञात हो कि, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद ट्वीट किया था, उच्चतम न्यायालय ने राम जन्मभूमि फैसले में बाबरी मस्जिद को तोड़ने के कृत्य को गैर कानूनी अपराध माना है। क्या दोषियों को सजा मिल पाएगी? देखते हैं। 27 साल हो गये।

Created On :   11 Nov 2019 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story