दादरी की छह इकाइयां और ऊंचाहार की पांच इकाइयां पूरी क्षमता के साथ संचालित

Six units of Dadri and five units of Unchahar operated at full capacity
दादरी की छह इकाइयां और ऊंचाहार की पांच इकाइयां पूरी क्षमता के साथ संचालित
एनटीपीसी दादरी की छह इकाइयां और ऊंचाहार की पांच इकाइयां पूरी क्षमता के साथ संचालित
हाईलाइट
  • संयंत्रों को रोज कोयले की आपूर्ति होती है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनटीपीसी ने शुक्रवार को कहा कि दादरी की सभी छह इकाइयां और ऊंचाहार की पांच इकाइयां पूरी क्षमता के साथ संचालित हैं। एनटीपीसी ने कहा कि दादरी और ऊंचाहार की सभी इकाइयों को पर्याप्त कोयले की आपूर्ति भी हो रही है। दादरी में अभी 1,40,000 मिट्रिक टन और ऊंचाहार में 95,000 मिट्रिक टन कोयले का भंडार है। कोयले के आयात पर भी विचार किया जा रहा है।

एनटीपीसी ने कहा कि ऊंचाहार और दादरी संयंत्र शत प्रतिशत क्षमता के साथ ग्रिड में बिजली आपूर्ति कर रहे हैं। ऊंचाहार की बस एक इकाई में रखरखाव और मरम्मत का काम हो रहा है। विद्युत मंत्री प्रल्हाद जोशी ने गुरुवार को बताया था कि ताप विद्युत संयंत्रों के 21 से 22 मिलियन टन कोयले का भंडार है, जो दस दिन के लिये काफी है। उन्होंने कहा कि संयंत्रों को रोज कोयले की आपूर्ति होती है।

देश भर में गर्मी के भारी कहर के कारण बिजली की मांग इन दिनों बढ़ी हुई है। मंत्रालय के मुताबिक गत साल अप्रैल में 28 अप्रैल तक 182.559 गीगावाट बिजली की मांग की आपूर्ति की गयी थी लेकिन इस साल अप्रैल की समान अवधि में 12.1 प्रतिशत अधिक 204.653 गीगावाट बिजली की आपूर्ति की गई।

 

(आईएएनएस)

Created On :   29 April 2022 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story