स्काई डाइव लैंडिंग: दो जवानों ने 17 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Sky Dive Landing: Two soldiers leap from a height of 17 feet to create world record
स्काई डाइव लैंडिंग: दो जवानों ने 17 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
स्काई डाइव लैंडिंग: दो जवानों ने 17 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
हाईलाइट
  • 2018 में भी बनाया था रिकॉर्ड
  • अगस्त 1987 में बनाई गई थी आकाशगंगा स्काई डाइविंग टीम
  • वायुसेना ने दोनों अफसरों को बधाई दी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में 8 अक्तूबर को 88वां वायुसेना दिवस मनाया गया। इस दौरान वायुसेना के जवानों ने जमकर करतब दिखाए। इसी क्रम में लद्दाख में वायुसेना के दो अफसरों ने खारदुंगला दर्रे में 17 हजार 982 फीट की ऊंचाई पर जाकर स्काईडाइव लैंडिंग के अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दोनों ही अफसर एयरफोर्स की स्काई डाइविंग टीम आकाशगंगा के सदस्य हैं। 

वायुसेना ने इस उपलब्धि पर बताया कि विंग कमांडर गजानंद यादव और वारंट अधिकारी एके तिवारी ने सी-130 जे विमान से सफल स्काइडाइविंग की। इसके बाद वो लेह के खारदुंगला दर्रे में उतरे। विंग कमांडर गजानंद यादव अब तक 2900 से ज्यादा बार आसमान से छलांग लगा चुके हैं। उन्हें इसी साल अगस्त में स्काई डाइविंग के क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों के लिए 2019 का तेनजिंग नोरगे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड दिया गया।

वायुसेना ने दोनों अफसरों को बधाई दी
वायुसेना ने कहा कि कम वायु घनत्व और बेहद दुर्गम पहाड़ी इलाकों के साथ वहां पर ऑक्सीजन का स्तर भी काफी कम था, जिस वजह से लैंडिंग बेहद ही चुनौतीपूर्ण थी। इसके बावजूद जवानों ने सभी बाधाओं को पार करते हुए नया रिकॉर्ड स्थापित किया। वायुसेना के अधिकारियों ने दोनों को इस रिकॉर्ड के लिए बधाई दी है। रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय वायुसेना टीम भावना, शारीरिक और मानसिक साहस के गुणों को स्थापित करने के उद्देश्य से हमेशा अपने कर्मियों के लिए साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देती रही है।

वायुसेना ने हमेशा युवा हवाई योद्धाओं को साहसिक गतिविधियों के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ जमीनी स्तर पर क्षमता निर्माण और साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में निरंतर प्रयास किए हैं। यह अनूठी उपलब्धि एक बार फिर चुनौतियों के बावजूद नई ऊंचाइयों को मापने के लिए भारतीय वायुसेना की क्षमता को दर्शाती है और मिशन, अखंडता और उत्कृष्टता के हमारे आदर्श वाक्य के लिए प्रतिबद्ध है।

2018 में भी बनाया था रिकॉर्ड
विंग कमांडर गजानंद यादव ने दिसंबर 2018 में दो झंडों के साथ स्काई डाइविंग कर रिकॉर्ड बनाया था। उस समय उन्होंने 30x20 फीट के 2 झंडों के साथ उत्तर प्रदेश के आगरा में स्काई डाइविंग की थी। 12 दिसंबर 2018 को आगरा के मालपुरा ड्रॉप जोन में उन्होंने 12 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी। इसमें विंग कमांडर वी बलिगा ने साथ दिया था। बलिगा ने इस रिकॉर्ड को कैमरे में कैद किया था।

अगस्त 1987 में बनी थी आकाशगंगा स्काई डाइविंग टीम
एयरफोर्स की आकाशगंगा टीम में 14 सदस्य हैं। इसे अगस्त 1987 में बनाया गया था। इसकी टीम में एयरफोर्स के पाराट्रूपर्स ट्रेनिंग स्कूल के कैडेट्स को शामिल किया जाता है। आकाशगंगा टीम के सदस्यों ने कई बाद दूसरे देशों में भी उंचाई से छलांग लगाने का अपना स्किल दिखाया है।

Created On :   10 Oct 2020 3:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story