सोनू पंजाबन ने लिया दवाइयों का ओवरडोज, अस्पताल में भर्ती

Sonu Punjabban took drug overdose, hospitalized
सोनू पंजाबन ने लिया दवाइयों का ओवरडोज, अस्पताल में भर्ती
सोनू पंजाबन ने लिया दवाइयों का ओवरडोज, अस्पताल में भर्ती
हाईलाइट
  • सोनू पंजाबन ने लिया दवाइयों का ओवरडोज
  • अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)। सोनू पंजाबन के रूप में जानी जाने वाली गीता अरोड़ा को दवाओं का ओवरडोज लेने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेल अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी दी है।

सोनू पंजाबन अपहरण, मानव तस्करी और देह व्यापार के मामले को लेकर जेल की सजा काट रही है। वह तिहाड़ की जेल नंबर 6 में बंद है। गुरुवार को उसने सिरदर्द के लिए अधिक मात्रा में गोलियों का सेवन किया। ऐसा लगता है कि वह कुछ समय से इन दवाओं को इकट्ठा कर रही थी। दवा का सेवन करने के बाद उसने बेचैनी की शिकायत की, जिसके बाद उसे जेल परिसर के भीतर स्थित दवाखाने में भर्ती कराया गया था।

तिहाड़ जेल के जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार ने कहा, बाद में हमने उसे दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जाती है। उसे जल्दी छुट्टी मिल सकती है।

सोनू पंजाबन और उसके सहयोगी संदीप बेदवाल को अदालत ने अपहरण, मानव तस्करी और वेश्यावृत्ति के एक मामले में दोषी ठहराया था।

यह मामला 12 वर्षीय एक लड़की से जुड़ा है, जिसका 11 सितंबर 2009 को बेदवाल ने अपहरण किया था। बाद में इस लड़की को वेश्यावृत्ति के उद्देश्य से सोनू पंजाबन सहित विभिन्न लोगों को कई बार बेचा गया था।

अभियोजन पक्ष के अनुसार, सोनू पंजाबन ने पीड़ित लड़की के शरीर में ऐसी दवाइयां इंजेक्ट कराई जो उसे वेश्यावृत्ति के लिए अधिक उपयुक्त बनाएं। इस लड़की से वेश्यावृत्ति कराकर वह हर ग्राहक से 1,500 रुपये वसूलती थी।

Created On :   18 July 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story