एसएसबी ने बिहार में वांछित नक्सली पकड़ा

SSB caught wanted naxalite in Bihar
एसएसबी ने बिहार में वांछित नक्सली पकड़ा
एसएसबी ने बिहार में वांछित नक्सली पकड़ा
हाईलाइट
  • एसएसबी ने बिहार में वांछित नक्सली पकड़ा

पटना, 19 सितंबर (आईएएनएस)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने राज्य पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से एक वांछित नक्सली को पकड़ा है। अर्धसैनिक बल ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नक्सली केदार राउत की मौजूदगी के बारे में सूचना के आधार पर शुक्रवार शाम को उसे हरनाथा क्षेत्र से पकड़ा गया। एसएसबी और बिहार पुलिस की 32वीं बटालियन ने अभियान चलाया था।

एसएसबी ने कहा कि राउत उत्तर बिहार पश्चिम जोनल कमेटी का सदस्य है। एसएसबी ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ के बाद माओवादी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया।

लगभग 99,000 कर्मियों वाला एसएसबी, 2001 से 1,751 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा और 2004 से 699 किलोमीटर लंबी भारत-भूटान सीमा की रखवाली कर रहा है। यह बल नक्सली राज्यों में आंतरिक सुरक्षा के लिए भी तैनात है।

वीएवी/एसजीके

Created On :   19 Sept 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story