सुकमा : पढ़ई तुहंर दुआरः जवावदेही तय करने के साथ समय सारणी जारी : दोपहर 12 बजे से कक्षाओं का संचालन

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सुकमा : पढ़ई तुहंर दुआरः जवावदेही तय करने के साथ समय सारणी जारी : दोपहर 12 बजे से कक्षाओं का संचालन

डिजिटल डेस्क सुकमा | सुकमा, 06 जुलाई 2020 राज्य शासन के ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए कार्यक्रम ‘‘पढ़ई तुहंर दुआर’’ की सुकमा जिले में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के मार्गदशन में श्री जेके प्रसाद द्वारा अभिनव पहल की जा रही हैै। इसके तहत् सुकमा जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की जवावदेही तय करते हुए ऑनलाइन कक्षा संचालन के लिए समय सारणी जारी की गई है। विद्यालय स्तर से जिला स्तर तक नियमित माॅनिटरिंग की व्यवस्था भी की गई है। अब प्रतिदिन कक्षा पहली से बारहवीं तक सभी कक्षाओं की ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन दोपहर 12 बजे से किया जायेगा समस्त वर्चुअल स्कूलों के शिक्षक अनिवार्यतः ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेंगे। इसके लिए उन्हें पंजीकृत मोबाईल नम्बर से सीजीस्कूलडाॅटइन पोर्टल में कक्षा, विषय, दिनांक, समय के साथ लिंक शेयर करना होगा, साथ ही इसकी जानकारी विद्यालय स्तर पर तैयार व्हाट्सएप्प ग्रुप में भी देना होगा। ताकि सभी छात्र-छात्राओं एवं पालकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और ऑनलाइन कक्षाओं से छात्र-छात्राएं ज्यादा लाभन्वित हो सकें । जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन कक्षाओं में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थित लक्ष्य प्राप्त करने की जिम्मेदारी शिक्षकों की होेगी। शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की जानकारी प्राचार्य, प्रधान अध्यापक को प्रतिदिन देंगे। इसके बाद प्राचार्य, प्रधानाध्यापक शनिवार को संकुल समन्वयक के माध्यम से ब्लाॅक नोडल अधिकारी को उपस्थिति प्रतिवेदन सौपेंगे, जिसे मंगलवार को जिला नोडल अधिकारी को सौंपी जाएगी। स्प्ताह भर के ऑनलाइन कक्षाओं की सम्पूर्ण समीक्षा जिला स्तर पर की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन कक्षा संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी 396/2020

Created On :   7 July 2020 10:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story