सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 17 अधिवक्ताओं के प्रमोशन, 3 न्यायिक अधिकारियों को हाईकोर्ट का जज बनाने की सिफारिश की

Supreme Court Collegium recommends promotion of 17 advocates, elevation of 3 judicial officers as High Court judges
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 17 अधिवक्ताओं के प्रमोशन, 3 न्यायिक अधिकारियों को हाईकोर्ट का जज बनाने की सिफारिश की
देश सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 17 अधिवक्ताओं के प्रमोशन, 3 न्यायिक अधिकारियों को हाईकोर्ट का जज बनाने की सिफारिश की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 17 अधिवक्ताओं और तीन न्यायिक अधिकारियों को तीन हाईकोर्ट - मद्रास हाईकोर्ट, इलाहाबाद हाईकोर्ट और कर्नाटक हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में प्रोन्नत करने की सिफारिश की है।

शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड किए गए एक बयान में कहा गया है : 17 जनवरी, 2023 को आयोजित अपनी बैठक में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मद्रास हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के रूप में निम्नलिखित अधिवक्ताओं की प्रोन्नति के प्रस्ताव को मंजूरी दी है : वेंकटाचारी लक्ष्मीनारायणन, लेक्समाना चंद्र विक्टोरिया गौरी, पिल्लईपक्कम बहुकुटुम्बी बालाजी, रामास्वामी नीलाकंदन और कंधासामी कुलंदाइवेलु रामकृष्णन।

कॉलेजियम ने एक अन्य बयान में कहा कि 17 जनवरी को आयोजित अपनी बैठक में मद्रास हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के रूप में निम्नलिखित न्यायिक अधिकारियों की प्रोन्नति के प्रस्ताव को मंजूरी दी है : पेरियासामी वडमलाई, रामचंद्रन कलैमाथी और के. गोविंदराजन तिलकावदी।

कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के रूप में इन अधिवक्ताओं की प्रोन्नति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी : प्रशांत कुमार, येद कमर हसन रिजवी, मनीष कुमार निगाम, मंजीव शुक्ला, अनिश कुमार गुप्ता, नंद प्रभा शुक्ला, अरुण कुमार और विनोद दीवाकर।

एक अन्य बयान में कहा गया है, 17 जनवरी 2023 को आयोजित अपनी बैठक में सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने कर्नाटक हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के रूप में निम्नलिखित अधिवक्ताओं की प्रोन्नति के प्रस्ताव को मंजूरी दी है : विजयकुमार अदागौड़ा पाटिल, राजेश राय कल्लांगला और ताजाली मुलासब नादाफ।

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   19 Jan 2023 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story