सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की 10वीं, 12वी कक्षा की परीक्षा फीस माफ करने की याचिका

Supreme Court dismisses plea for waiving 10th, 12th standard examination fees
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की 10वीं, 12वी कक्षा की परीक्षा फीस माफ करने की याचिका
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की 10वीं, 12वी कक्षा की परीक्षा फीस माफ करने की याचिका
हाईलाइट
  • सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की 10वीं
  • 12वी कक्षा की परीक्षा फीस माफ करने की याचिका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उस याचिका को सुनने से इनकार कर दिया जिसमें इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा फीस माफ किए जाने का आग्रह किया गया था। दलील दी गई थी कि कई परिवार लॉकडाउन के चलते आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं।

जस्टिस अशोक भूषण, आर. सुभाष रेड्डी और एम.आर. शाह की खंडपीठ ने कहा कि वो कैसे सरकार को इस बारे में दिशा निर्देश जारी कर सकते हैं। छात्रों और अभिभावकों की ओर से एक एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट में ये याचिका लगाई थी। इससे पहले इसी मुद्दे पर हाई कोर्ट ने कहा था कि कानून का पालन करते हुए और सरकार की नीतियों को देखते हुए ही कोई फैसला लिया जाए।

मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक छोटी सुनवाई के बाद याचिका खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया कि लॉकडाउन के चलते लोगों की आमदनी कम हो गई है। वो बहुत मुश्किल से दो वक्त का खाना जुटा पा रहे हैं। याचिका में सलाह दी गई थी कि पीएम केयर फंड से बच्चों की फीस दी जाय।

 

 

Created On :   17 Nov 2020 11:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story