MP : आयुष्मान भारत योजना पर सर्वे शुरू, 5 लाख तक मिलेगा स्वास्थ्य बीमा
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आगामी 15 अगस्त 2018 से देशभर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रारंभ होने वाली आयुष्मान भारत योजना पर मप्र सरकार ने काम प्रारंभ कर दिया है। इस योजना के तहत प्रदेश के 83 लाख पात्र परिवार चिन्हित किये गये हैं जिनमें 15 लाख परिवार शहरी क्षेत्र के हैं। इन्हें 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा दिया जायेगा। प्रत्येक हितग्राही परिवार को स्वास्थ्य बीमा की कोई प्रीमीयम नहीं देनी होगी और केंद्र व राज्य 60 अनुपात 40 के हिसाब से प्रीमीयम राशि शेयर करेंगे। मसलन यदि प्रीमीयम प्रति परिवार 12 सौ रुपये आती है तो 720 रुपये केंद्र सरकार और 380 रुपये राज्य सरकार अपने खजाने से अदा करेगी। यदि प्रीमीयम इससे ज्यादा आती है तो 12 सौ रुपये तक रेशो 60 अनुपात 40 ही रहेगा तथा उसके ऊपर की शतप्रतिशत प्रीमीयम राज्य सरकार ही भरेगी।
आयुष्मान भारत योजना के तहत निजी एवं सरकारी अस्पताल इलाज हेतु चिन्हित किये जायेंगे तथा 18 प्रकार की गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु ही इस योजना के तहत लाभ मिल सकेगा। मप्र सरकार ने इस योजना पर कार्य प्रारंभ करते हुये पहले वर्ष 2011 की सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना के आधार पर चिन्हित परिवारों का सर्वे प्रारंभ करने जा रही है जिसके लिये प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 15 अप्रैल तक सर्वे दलों का गठन कर लिया जायेगा। पहले चरण में ग्रामीण क्षेत्रों के पात्र परिवारों का सर्वे होगा। इसके लिये 30 अप्रैल को प्रत्येक ग्राम सभा स्तर पर विशेष ग्राम सभायें होंगी जिसमें पात्र परिवरों की जानकारी दी जायेगी। 1 से 7 मई तक घर-घर जाकर पात्र परिवरों का सत्यापन होगा। 15 मई तक सत्यापन रिपोर्ट प्रेषित कर दी जायेगी। वर्ष 2011 के बाद जिन पात्र परिवरों में किसी की मृत्यु हुई हो या किसी ने जन्म लिया है या बहू आई हो या लडक़ी शादी के कारण अन्यत्र चली गई है, उस परिवार की सूची अद्वतन की जायेगी। हर परिवार के मुखिया को मोबाईल नम्बर एवं समग्र आईडी ली जायेगी। 15 मई के बाद शहरी क्षेत्र के पात्र परिवारों की सूची अद्यतन करने का काम शुरु होगा।
इन परिवारों को ही मिलेगा योजना का लाभ :
जिनके पास एक कमरा हो या कच्ची दीवारें हो व कच्ची छत हो। घर में कोई व्यस्क सदस्य नहीं है। महिला मुखिया वाला परिवार जिसमें कोई पुरुष व्यस्क न हो। दिव्यांगजनों का ऐसा परिवार जिसमें कोई व्यस्क गैर दिव्यांग न हो। अजाजजा परिवार। भूमिहीन परिवार।
यह मिलेगी प्रोत्साहन राशि :
पात्र परिवारों के सर्वे, सत्यापन एवं कम्प्यूटर में प्रविष्टि हेतु राज्य सरकार ने प्रोत्साहन राशि भी रखी है। पात्र परिवारों की जानकारी अद्यतन करने के लिये आशा कार्यकत्र्ताओं को 4 रुपये प्रति परिवार, पंचायत सचिव को जानकारी का सत्यापन करने पर प्रति परिवार 3 रुपये एवं ग्राम सेवक को कम्प्यूटर में प्रविष्टि हेतु प्रति परिवार 3 रुपये की दर से प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
इनका कहना है :
‘‘वंचित लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने के लिये आयुष्मान भारत योजना पर काम प्रारंभ किया गया है जिसके तहत पहले ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे होगा। शासन स्तर पर इसके निर्देश जारी किये गये हैं।’’
- राकेश मुंशी संयुक्त संचालक स्वास्थ्य संचालनालय भोपाल
Created On :   11 April 2018 9:32 AM IST