Air India का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने लिखा- सारा डेटा हमारे कब्जे में है

Suspected Turkish Hackers hacked the Air India Twitter account
Air India का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने लिखा- सारा डेटा हमारे कब्जे में है
Air India का ट्विटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने लिखा- सारा डेटा हमारे कब्जे में है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयर इंडिया का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट बुधवार देर रात हैक कर लिया गया था। जिसके बाद हैकर्स ने पेज पर कई विवादित पोस्ट भी किए। हैकर्स ने अकाउंट पर लिखा कि एयर इंडिया का अकाउंट हैक कर लिया गया है, आपकी सारी बातचीत और डाटा हमारे कब्जे में है। आज सुबह तक पेज को फिर से सुरक्षित कर लिया गया। इस मामले में फिलहाल एयर इंडिया की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। 


 

 

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया के ट्विटर पेज को टर्किश साइबर आर्मी आयिलदिज टिम नाम के हैकर्स ग्रुप ने हैक किया था। उन्होंने पेज के हैक होते ही पहला पोस्ट किया कि, "आपका अकाउंट टर्किश साइबर आर्मी आयिलदिज टिम ने हैक कर लिया है और आपका जरूरी डाटा हमारे कब्जे में है। एयर इंडिया के ट्विटर हैंडल पर यह साइबर हमला काफी गंभीर माना जा रहा है। ट्वीट करके लिखा गया कि लास्ट मिनट जरूरी सूचना, हमारी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है, अब से हम टर्किश एयरलाइंस के साथ उड़ान भरेंगे।

 

 

इसके बाद एक अन्य पोस्ट में लिखा गया, "जरूरी घोषणा- हमारी (एयर इंडिया) की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। अब से हम सिर्फ टर्किश एयरलाइन्स के जरिए ही उड़ान भरेंगे।" एक अन्य पोस्ट में टर्की के झंडे के आगे बंदूक लिए एक आतंकी को दिखाया गया। अकाउंट के हैक होते ही एयर इंडिया के पेज से वैरिफाइड अकाउंट का ब्लू टिक मार्क हटा लिया गया।

 

 

बता दें कि जब भी वैरिफाइड अकाउंट का यूजर बदल जाता है तो कुछ समय बाद ऐसे अकाउंट से ट्विटर वैरिफिकेशन का मार्क हटा देता है। ऐसा होने पर यूजर को दोबारा ट्विटर को अपने डॉक्यूमेंट सब्मिट कर ये बताना होता है कि अकाउंट सही यूजर के हाथ में है। अगर आप अभी एयक इंडिया का ट्विटर अकाउंट खोलेंगे तो आपको दिखेगा कि कई पोस्ट किए गए हैं, लेकिन जैसे ही आप क्लिक करेंगे देखने के लिए पेज वैसे ही रहेगा। ट्विटर टीम इस पर काम कर रही है। 

Created On :   15 March 2018 8:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story