तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक के लिए टीम घोषित की

Tamil Nadu announces squad for Syed Mushtaq
तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक के लिए टीम घोषित की
घोषणा तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक के लिए टीम घोषित की

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। गत चैंपियन तमिलनाडु ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम घोषित की। दिनेश कार्तिक जिनके नेतृत्व में टीम ने पिछली बार जीत हासिल की थी वह टीम के कप्तान होंगे। टीम में कुछ नए चेहरों में शामिल किया गया है जिनमें बी. साई सुदर्शन और पी. सरवण कुमार के नाम शामिल हैं। ऑलराउंडर विजय शंकर टीम के उपकप्तान होंगे और टी. नटराजन के अलावा वाशिंगटन सुंदर भी शामिल होंगे। अनुभवी एन. जगदीशन जो चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल के दूसरे चरण में शामिल हैं और बी. अपराजित तथा एम. शाहरूख खान को भी लिया गया है।

तमिलनाडु की टीम इस प्रकार है :

दिनेश कार्तिक (कप्तान), विजय शंकर (उपकप्तान), एम.एस. वाशिंगटन सुंदर, टी. नटराजन, संदीप एस. वारियर, आर. साई किशोर, बी. अपराजित, एन. जगदीशन, एम. अश्विन, एम. शाहरुख खान, सी. हरि निशांत, एम. सिद्धार्थ, वी. गंगा श्रीधर राजू, एम. मोहम्मद, जे. कौसिक, आर. संजय यादव, आर. सिलंबरासन, आर. विवेक राज, बी. साई सुदर्शन, पी. सरवण कुमार।

आईएएनएस

Created On :   6 Oct 2021 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story