देश के हर स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र में 100 दिन में स्वच्छ जल पहुंचाने का लक्ष्य : शेखावत

Target to provide clean water in 100 days in every school, Anganwadi center of the country: Shekhawat
देश के हर स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र में 100 दिन में स्वच्छ जल पहुंचाने का लक्ष्य : शेखावत
देश के हर स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र में 100 दिन में स्वच्छ जल पहुंचाने का लक्ष्य : शेखावत
हाईलाइट
  • देश के हर स्कूल
  • आंगनबाड़ी केंद्र में 100 दिन में स्वच्छ जल पहुंचाने का लक्ष्य : शेखावत

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 100 दिनों के भीतर देश के हर स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र में स्वच्छ जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर शुक्रवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय ने यहां देश के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 100 दिन के इस अभियान की शुरुआत की।

दो अक्टूबर को स्वच्छ भारत मिशन की छठी वर्षगांठ पर यहां एक संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, यह अभियान देश के हर बच्चे के समग्र विकास को सुनिश्चित कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का एक अवसर है। यह हमारी राष्ट्रपिता की 151वीं जयंती पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

गांधी जयंती पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री शेखावत ने सभी मुख्यमंत्रियों और उप राज्यपालों से अपील करते हुए एक पत्र लिखा है। पत्र में शेखावत ने लिखा, आप अपने राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में इस 100 दिनों के अभियान का नेतृत्व करें और इसे जन आंदोलन बनाएं।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जल जीवन मिशन का लक्ष्य महिलाओं और बच्चों पर विशेष ध्यान देने के साथ घरों में पानी की आपूर्ति करना है।

उन्होंने कहा, बच्चों के लिए स्वच्छ जल सुनिश्चित करना मिशन की प्राथमिकता है, क्योंकि वे जल-जनित बीमारियों जैसे टाइफाइड, दस्त, हैजा आदि के लिए अति संवेदनशील होते हैं। अपने प्रारंभिक वर्षों में दूषित जल पीने के कारण बार-बार होने वाले संक्रमण में दुर्बल प्रभाव हो सकते हैं।

शेखावत ने लिखा, उन क्षेत्रों में स्थिति बहुत अधिक जटिल है, जहां आर्सेनिक, फ्लोराइड और अन्य भारी धातुओं आदि से जल स्रोत दूषित पाए जाते हैं। लंबे समय तक दूषित पानी पीने से आर्सेनिकोसिस, फ्लोरोसिस जैसी बीमारियां हो सकती हैं, जिससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इन गंभीर मुद्दों से निपटने के लिए स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य सेवा केंद्र आदि में नल के पानी के कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ जल सुनिश्चित करने के लिए जल जीवन मिशन के तहत प्रावधान किए गए हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 सितंबर को जल जीवन मिशन के लोगों को लॉन्च करते समय देश के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का आह्वान किया था।

पीएमजे/एएनएम

Created On :   2 Oct 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story