गुरुग्राम में किशोरी ने की आत्महत्या
- गुरुग्राम में किशोरी ने की आत्महत्या
गुरुग्राम, 23 नवंबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम के चक्करपुर गांव में रविवार रात को एक 17 साल की किशोरी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
किशोरी की पहचान वंदना के तौर पर किया गया है, जो बिहार की निवासी है और यहां अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहते हुए कक्षा 11वीं में पढ़ती थी।
वंदना के पिता छोटे लाल ने पुलिस को बताया कि रविवार रात को खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में गई थी। सुबह उसने जब दरवाजा नहीं खोला तब शक हुआ। खिड़की से झांककर देखा तो वह पंखे से लटकी हुई है। हमने दूसरे किराएदारों की मदद से दरवाजा तोड़ा और उसके शरीर को नीचे उतारा।
पुलिस को इसके बाद सूचित किया गया। पुलिस ने वंदना के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। जांच जारी है।
जेएनएस
Created On :   23 Nov 2020 7:00 PM IST