तेजप्रताप को बढ़त, तेजस्वी 5 हजार वोटों से आगे
- तेजप्रताप को बढ़त
- तेजस्वी 5 हजार वोटों से आगे
पटना, 10 नवंबर (आईएएनएस)। कुछ देर पीछे रहने के बाद, राष्ट्रीय जनता दल(राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप ने हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 1300 वोटों की बढ़त बना ली है। वहीं उनके छोटे भाई और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से अपनी बढ़त को 5000 वोटों के अंतर से बढ़ा लिया है।
शुरुआती रूझानों में पिछड़ते दिख रहे तेजप्रताप ने जदयू के अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजकुमार राय से 1300 मतों की बढ़त बनाई है। तेजप्रताप को अबतक 20,451 मत तो राय को 19,118 मत प्राप्त हुए हैं।
वहीं तेजस्वी यादव को राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से अबतक 17,575 वोट तो उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के सतीश कुमार को 12,248 मत प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार तेजस्वी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 5000 वोटों की बढ़त बना ली है।
वहीं शरद यादव की बेटी सुभाषिनी बुंदेला बिहारीगंज सीट से महज आठ मतों के अंतर से आगे चल रही हैं। कांग्रेस उम्मीदवार बुंदेला को अबतक 19,693 और उनके प्रतिद्वंदी जदयू के निरंजन कुमार मेहता को अबतक 19685 वोट मिले हैं।
वहीं जेल में बंद सांसद आनंद मोहन की पत्नी सहरसा विधानसभा सीट से 20,000 मतों से पीछे चल रही है। यहां से भाजपा के आलोक रंजन को 50,474 मत मिले हैं तो राजद प्रत्याशी आनंद को 31,956 वोट मिले हैं।
आरएचए/एएनएम
Created On :   10 Nov 2020 3:01 PM IST