तेजस्वी ने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए चुनाव में राजद की कमान संभाली

Tejashwi led the RJD in the election, following in the footsteps of his father.
तेजस्वी ने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए चुनाव में राजद की कमान संभाली
तेजस्वी ने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए चुनाव में राजद की कमान संभाली
हाईलाइट
  • तेजस्वी ने पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए चुनाव में राजद की कमान संभाली

नई दिल्ली/पटना, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद राज्य विधानसभा चुनाव से 40 वर्षो में पहली बार दूर हैं, वहीं उनकी अनुपस्थिति में उनके बेटे और राजद नेता तेजस्वी उनके पदचिह्नें पर चलते हुए चुनाव में पार्टी की कमान संभाल रहे हैं।

राष्ट्रीय जनता दल(राजद) नेता ने शुक्रवार को नवादा जिले के हिसुआ में राहुल गांधी के साथ मंच साझा किया। राहुल गांधी की महागठबंधन के लिए यह पहली चुनावी रैली थी।

तेजस्वी फिलहाल रैलियों में भीड़ जुटाकर सबका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। वह रोजाना कई रैलियों में भाग ले रहे हैं।

तेजस्वी बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं और पार्टी के पोस्टरों और कैंपेन में राजद का चेहरा हैं। वह अपनी रैलियों में नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं। नीतीश ने पिछला चुनाव जेल में बंद उनके पिता के साथ मिलकर लड़ा था।

पार्टी के एक नेता ने कहा, जनता दल यूनाइटेड 13 वर्षो से ज्यादा समय से सत्ता में हैं, संतुलन अब राजद की अगुवाई वाले गठबंधन की ओर झुक रहा है।

राजद ने हालांकि 30 स्टार कैंपेनर का नाम आगे किया था, लेकिन तेजस्वी ही केवल इस तीन चरण के चुनाव में पार्टी के चेहरे के रूप में दिख रहे हैं। पार्टी के कैंपेन मैनेजर ने कहा कि तेजस्वी 200 से ज्यादा रैलियां करेंगे और वह हाईडिमांड में हैं।

हालांकि पार्टी नेता लालू प्रसाद के मजाकिया अंदाज को मिस कर रहे हैं, लेकिन उनका मानना है कि तेजस्वी भी एनडीए को कड़ी टक्कड़ दे रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान प्रवासी संकट और 10 लाख लोगों को नौकरी देने के वादे से राजद की चुनावी रैलियों में भीड़ जुट रही है।

आरएचए/एएनएम

Created On :   23 Oct 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story